ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरपुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध में गरजे रेलकर्मी

पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध में गरजे रेलकर्मी

फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद रेलवे का निजीकरण किए जाने व पुरानी पेंशन को बहाल...

पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध में गरजे रेलकर्मी
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरSun, 28 Feb 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद

रेलवे का निजीकरण किए जाने व पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने को लेकर रेल कर्मियों ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करने के साथ ही एडीईएन कार्यालय के सामने गेट मीटिंग कर सरकार विरोधी नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना था कि यदि रेल का निजीकरण बंद नहीं किया गया तथा अन्य मांगे पूरी नहीं की गई तो रेल का चक्का जाम करने से गुरेज नहीं करेंगे।

नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के तत्वाधान में केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। मजदूर एकता दिवस के रूप में प्रदर्शन करते हुए रेल कर्मी स्टेशन के तीनों प्लेटफार्मों पर प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी करने के साथ ही एडीईएन कार्यालय के सामने पहुंचे जहां गेट मीटिंग की गई। शाखा सचिव कुलदीप यादव ने कहा कि पूर्व से रेल कर्मी अपनी 14 मांगो को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है इसके बावजूद केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता को न छोड़ते हुए कर्मचारियों की मांगो पर विचार नहीं कर रही है जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर राजू यादव, वीपी सिंह, सुमेर, कलीम, प्रवेश, स्वयंबर, समय मीना, रमेश चंद्र, मानसिंह, दीपक, कमल, संदीप, शिवशंकर, राहुल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें