ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरबालिका वर्ग में राधिका तो बालक वर्ग में गोल्डी रहे अव्वल

बालिका वर्ग में राधिका तो बालक वर्ग में गोल्डी रहे अव्वल

फतेहपुर। संवाददाता बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों की तीन दिवसीय जिला स्तरीय...

बालिका वर्ग में राधिका तो बालक वर्ग में गोल्डी रहे अव्वल
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरSat, 04 Dec 2021 03:15 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों की तीन दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का डीएम अपूर्वा दुबे ने शुभारम्भ किया। उन्होंने ध्वजारोहण एवं मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए प्रतियोगिता को गति प्रदान की। विभिन्न ब्लाकों से आए नौनिहाल प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया तो देखने वालों ने भी हैरत में पड़ गए।

शहर के स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में विकास खण्ड अमौली, हथगाम, असोथर, तेलियानी, हसवा, धाता, भिटौरा, बहुआ, ऐराया, विजयीपुर, नगर क्षेत्र आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाई। डीएम ने सभी उपस्थित बच्चों को संदेश दिया कि प्रतियोगिता में पूरे ऊर्जा के साथ भाग लें। खेल में असफलता मिले लेकिन निराश न होकर निरन्तर प्रयास करने पर सफलता अवश्य प्राप्त होती है। उन्होंने सभी लोगों को शपथ भी दिलाई। विभिन्न इवेंटस होने के बाद खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुईं जिसमें सभी ब्लाकों के लिए हीटस प्रतियोगिता हुईं। चार सौ मीटर बालिका दौड़ में यूपीएस मनौटी की राधिका देवी प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय गाजीपुर की अरमना द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह से बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय अतरहा के गोल्डी प्रथम, यूपीएस कछरा के गजराज द्वितीय एवं कम्पोजिट विद्यालय पनरुमा के सुरेन्द्र पाल तृतीय स्थान पर रहे। देरशाम तक कबडडी एवं खो-खो प्रतियोगिताएं जारी रहीं। खेल शिक्षिका सीमा सिंह चौहान ने बताया कि देर शाम सात बजे से नौ बजे तक समूह गान एवं अंताक्षरी प्रतियोगिताएं होंगी। कार्यक्रम में डायट प्राचार्य नजरुददीन अंसारी, बीएसए संजय कुमार कुशवाहा, सभी ब्लाकों के बीईओ समेत खेल शिक्षक दिलीप सिंह, आदित्य पाण्डेय, सुरेश सिंह, हेमंत त्रिपाठी, अमित पाण्डेय, रंजीत सिंह, संजीव सिंह, तेज सिंह समेत अन्य तमाम शिक्षक एवं बच्चे मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें