ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरनिर्माणाधीन पुल में दरार से गुणवत्ता पर उठे सवाल

निर्माणाधीन पुल में दरार से गुणवत्ता पर उठे सवाल

असोथर। हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के थरियावं तिराहे स्थित एक राईस मिल के पास लोक...

निर्माणाधीन पुल में दरार से गुणवत्ता पर उठे सवाल
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरWed, 20 Jan 2021 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

असोथर। हिन्दुस्तान संवाद

क्षेत्र के थरियावं तिराहे स्थित एक राईस मिल के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाए जा रहे पुल में बनने से पहले ही दरार आ जाने से ग्रामीणों में दहशत दिखाई दे रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सिस्टम के चलते पुल के निर्माण में मानक का ध्यान न रखे जाने के चलते पुल बनने से पहले ही दरार दे गया है।

सिंचाई विभाग के अंतर्गत आने वाली एलजीसी नहर की मुख्य ब्रांच में लोक निर्माझा विभाग द्वारा कस्बे के थरियांव तिराहे पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन इसके निर्माण में होने वाले खेल के चलते पुल अभी पूरा बन भी न पाया लेकिन विभागीय काम की कलई खुलने का सिलसिला शुरू हो गया। इस पुल में कस्बे से थरियांव जाते समय बांई ओर पुल में दरार आ गई है। जिसके चलते ग्रामीणों का कहना है कि मानक विहीन होने वाले निर्माण कार्य के प्रति सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन गंभीरता से न लेने के चलते पुल में दरार आनी निर्माण के दौरान ही शुरू हो चुकी है। इस पर भी विभाग नहीं चेत रहा है दरार आने के बावजूद इसको सही न कराए जाने के बावजूद आगे का काम किया जा रहा है। जिससे कभी भी निर्माण होने के बाद पुल से आवागमन सुरक्षित नहीं रहेगा। उधर विभागीय कर्मियों की मनमानी के चलते ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई देने लगा है। ग्रामीण मामले की शिकायत डीएम से करने का मन बना रहे है, साथ ही यदि सुनवाई नहीं होती तो आंदोलन का मन बनाया जा रहा है। जेई वीके श्रीवास्तव का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी है, वह मामूली खामी हैं जिसे दुरुस्त कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें