ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरबैकडोर से नहीं मेन गेट से उपलब्ध कराएं स्वास्थ्य सुविधाएं

बैकडोर से नहीं मेन गेट से उपलब्ध कराएं स्वास्थ्य सुविधाएं

फतेहपुर। संवाददाता शुक्रवार को डीएम के साथ सीएचसी हरदों पहुंची नोडल अधिकारी मुख्य...

बैकडोर से नहीं मेन गेट से उपलब्ध कराएं स्वास्थ्य सुविधाएं
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरFri, 21 May 2021 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

शुक्रवार को डीएम के साथ सीएचसी हरदों पहुंची नोडल अधिकारी मुख्य गेट के चैनेल में जड़ा ताला देखकर भड़क गई। स्वास्थ्य कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए मुख्य गेट का ताला खोलकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में मौजूद अधिकारियों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के लिए सीएचसी हरदों पहुंची नोडल अधिकारी/ प्रमुख सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार वी. हेकाली झिमोमी व डीएम अपूर्वा दुबे ने शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों से 45 वर्ष के ऊपर आयु के जिन लोगों को वैक्सीनेशन किया गया है। उनकी स्थित की जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने सीएचसी प्रभारी डॉ. यूपी कुशवाहा से सीएचसी में कोविड वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जिन लोगों को कोरोना के लक्षण के दिखाई दें, उनकी तुरंत जांच की जाए और उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही निगरानी समिति, आशा बहू व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गांव में जागरूकता फैलाने के साथ ही 45 वर्ष की ऊपर आयु के लोगों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद डीएम ने नवनिर्मित मेटरनिटी महिला विंग हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान खाली मिलने के सवाल पर स्वास्थ्यकर्मियों ने महिला स्टाफ नर्स न होने का हवाला दिया। जिस पर शासन स्तर पर जल्द ही स्टाफ की कमी को पूरा करने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें