प्रापर्टी विवाद में पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटों में मारपीट
Fatehpur News - -दोनों ओर से पुलिस ने किया दर्ज किया मुकदमादोनों ओर से पुलिस ने किया दर्ज किया मुकदमा फतेहपुर,संवाददाता। शहर के कलक्टरगंज निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख स्

फतेहपुर, संवाददाता। शहर के कलक्टरगंज निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय कमल किशोर तिवारी के बेटों के बीच लंबे समय से चल रहा प्रापर्टी का विवाद अब थाने तक पहुंच गया है। भाइयों के बीच 24 दिसंबर को हुई मारपीट में पुलिस ने शनिवार देर शाम दोनों ओर से केस दर्ज किया है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख की पत्नी रामलली तिवारी की तरफ से कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक उनके बड़े बेटा संजय तिवारी व राजेश तिवारी पति की मौत के बाद से लगातार उन्हें प्रापर्टी को लेकर प्रताड़ित कर रहे हैं। 24 दिसंबर को संजय, राजेश अपने साथी धीरेंद्र सिंह व कुछ अज्ञात के साथ आए और गाली-गलौज की। विरोध पर उनके छोटे बेटे अखिलेश तिवारी व भतीजे धंनजय तिवारी को मारापीटा।
वहीं संजय तिवारी का आरोप है कि धनंजय तिवारी तथा उसका पुत्र प्रदुम्न तिवारी तथा सबसे छोटा भाई अखिलेश कुमार उर्फ सोनू ने मंझले भाई राजेश तिवारी से गाली गलौज की। विरोध पर घर में घुसकर मारपीट की। पुलिस ने बताया कि मारपीट का मामला है। दोनों ओर से केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।