ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरगर्भवती पत्नी के पेट में मारी लात, मौत

गर्भवती पत्नी के पेट में मारी लात, मौत

फतेहपुर। संवाददाता बकेवर में ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग मायके में रह रही...

गर्भवती पत्नी के पेट में मारी लात, मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरTue, 12 Jul 2022 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

बकेवर में ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग मायके में रह रही महिला से मिलने उसका पति पहुंचा। जहां फिर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पति ने गर्भवती पत्नी के पेट में लात मार दी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

थाना क्षेत्र के पधारा गांव निवासी संजय की पत्नी शकुंतला देवी गर्भवती थी। मृतका के भाई दिलावलपुर निवासी विजय पाल ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी दो वर्ष पूर्व की थी। आरोप लगाया कि कुछ ही दिन बाद पति संजय, सास सुमन, ससुर रामबहादुर व देवर संदीप कुमार बाइक, अंगूठी व अन्य सामान की मांग करने लगे और अतिरिक्त दहेज न देने पर शकुंतला को प्रताड़ित करने लगे। जिससे अजिज आकर शकुंतला मायके आ गई। आठ जुलाई को पति संजय उससे मिलने घर आया था और अकेला पाकर उसको लात व घूसों से पीट दिया। शकुंतला के शोर मचाने पर पति गाली देते हुए भाग निकला था। पेट में लात मारने से शकुंतला की हालत बिगड़ गई। जिसे आनन-फानन में फतेहपुर शहर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसको रात भर आईसीयू में रखा गया और हालत ज्यादा गंभीर होने पर डाक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया। शकुंतला को कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई विजय पाल की तहरीर पर पुलिस ने नामजद ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े