फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद
पंचायत चुनाव के लिए सरगर्मी बढ़ चुकी है। ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस अधिकारियों के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। सबसे बड़ी चुनौती सांप्रदायिक मामले और लूटपाट की घटनाएं होती हैं। शांतिपूर्वक चुनाव कराना, बेहतर पुलिसिंग और अपराधियों पर अंकुश लगाना सबसे बड़ा काम होगा।
जाफरगंज थाने के देवरी गांव में दो दिन पूर्व हुई घटना राजनीति से ही जुड़ी रही। यह तो अभी शुरूआती चुनावी सरगर्मी है अभी चुनाव होने में पूरे दो महीने बाकी हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखना पुलिस के लिए चुनौती साबित होने वाली है। गांवों में रंजिश न बढ़े इसके लिए पुलिस को दर्ज होने वाले फर्जी मुकदमों पर अंकुश लगाना होगा। जनपद की आने वाली दिनों में कानून व्यवस्था कैसी होगी, अपराधियों से कैसे निपटा जाएगा इस पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है और जल्द ही जिले की पुलिस को इस पर नए दिशा निर्देश मिल सकते हैं। एसपी का कहना है कि जिले में पर्याप्त पुलिस बल है। पंचायत चुनाव सेल का गठन किया जाएगा। पूर्व में पंचायती चुनाव के दौरान हुई वारदातों को ध्यान में रखकर पुलिस काम करेगी। साथ ही सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने और लोगों को बरगलाने वालों की भी निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन के भीतर सभी पुलिस कर्मियों को सम्बन्धित दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।