पिकअप पलटा, हाईवे पर फैल गया 800 लीटर दूध
Fatehpur News - पिकअप पलटा, हाईवे पर फैल गया 800 ली दूधपिकअप पलटा, हाईवे पर फैल गया 800 ली दूधपिकअप पलटा, हाईवे पर फैल गया 800 ली दूधपिकअप पलटा, हाईवे पर फैल गया 800

थरियांव,संवाददाता। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थानाक्षेत्र के उसरैना के पास सोमवार सुबह दूध से भरे पीपों से लदा पिकअप पलट गया। करीब आठ सौ लीटर दूध हाईवे पर बह गया। चालक और खलासी हादसे में बाल-बाल बचे। पिकअप की स्टेरिंग फेल होने को हादसे का कारण बताया जा रहा है।
धाता के राजेंद्र सिंह डेरी संचालक है। दूध इकट्ठा कर मलवा स्थित मोहन पेड़ा के यहां जा रहे थे। सोमवार सुबह पिकअप में दूध के पीपे लोड कर चालक राहुल व खलासी राजेंद्र सिंह जा रहे थे। उसरैना के पास पिकअप की स्टेरिंग फेल होने से वह पलट गया। थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि पिकअप के पलटने को साइड करा कर यातायात बहाल कर दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।