ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरमहानेचर और महर्षि आयुर्वेद के स्वास्थ्य शिविर में उमड़े लोग

महानेचर और महर्षि आयुर्वेद के स्वास्थ्य शिविर में उमड़े लोग

फतेहपुर। संवाददाता सीबीएसई बोर्ड से संचालित शहर के महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल...

महानेचर और महर्षि आयुर्वेद के स्वास्थ्य शिविर में उमड़े लोग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरMon, 27 Dec 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

सीबीएसई बोर्ड से संचालित शहर के महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को महर्षि ग्रुप के उत्पाद महानेचर और महर्षि आयुर्वेद के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें अभिभावक बच्चों समेत करीब चार सैकड़ा लागों ने वैद्य से नाड़ी दिखाकर अपना परीक्षण कराया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने गुरू पूजन से किया। नाड़ी विषेशज्ञ एवं आयुर्वेदाचार्य वैद्य श्रवण कुमार ने नाड़ी परीक्षण कर अभिभावकों को उचित औषधियां लेने की सलाह दी। वहीं राष्ट्रीय कार्यालय के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने भी महानेचर के उत्पाद पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। प्राचार्य ने बताया कि स्वदेशी आन्दोलन व आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाया गया यह कदम है। आयुर्वेद वात, पित्त और कफ जनित बीमारियों का समन करने की एक मात्र पद्घति है। इसमें किसी एक के भी असंतुलन से अनेको बीमारियां घेर लेती हैं। महानेचर उत्पाद महर्षि जी के द्वारा प्रशिक्षित वैद्यों एवं ब्रम्हचारी डॉ. गिरीश के निर्देशन में निर्मित किया है। कोरोना काल में आयुर्वेद एक जीवन दायिनी शक्ति के रूप में कारगर साबित हुआ है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े