अंगदान से किसी के जीवन में भरी जा सकती खुशियां
Fatehpur News - फतेहपुर, संवाददाता। अंगदान दिवस पर सोमवार को संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट आर्युविज्ञान संस्थान (पीजीआई)...
फतेहपुर, संवाददाता। अंगदान दिवस पर सोमवार को संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट आर्युविज्ञान संस्थान (पीजीआई) लखनऊ की टीम ने अंगदान के महत्व एवं भ्रांतियों के प्रति जागरूक किया। शहर के महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में टीम के सदस्यों ने अंगदान से किसी के जीवन में खुशियां भरी जा सकती हैं।
अंगदान महोत्सव डॉ. आर हर्षवर्धन संयुक्त निदेशक सोटो यूपी एवं विभागाध्यक्ष अस्पताल प्रशासन संजय गांधी ग्रेजुएट आर्युविज्ञान संस्थान के निर्देशन में हुआ। टीम सदस्य डॉ. आकांक्षा चौधरी ने कहा कि सभी धर्मों में अंग दान को सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है। कोई भी व्यक्ति अंग दान करके दूसरे के जीवन में खुशी दे सकता है। डॉ. वैभव श्रीया ने बताया कि तीन सौ लोग प्रतिदिन अंग प्रत्यारोपण के आभाव में जीवन समाप्त कर देते हैं। उन्होंने अंगदान से सम्बन्धित भ्रान्तियों को दूर करने के उपाय सुझाए। वहीं डॉ. शिप्रा श्रीवास्तव ने कहा कि अंगदान करने वाले व्यक्ति को किसी दुर्घटना होने पर डॉक्टर सर्वप्रथम उनका जीवन बचाने की कोशिश करते हैं। डॉ. नीलिमा दीक्षित ने छात्रों का आहवान किया कि वह अभिभावकों से इस पुनीत कार्य के लिए आगे आने को कहें। छात्र-छात्राओं ने अंगदान कौन और कैसे करता है, जैसे प्रश्न टीम समक्ष रखे जिसे डॉक्टरों ने सन्तोष जनक उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा शांत की। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ समाज सेवी अनिल रस्तोगी ने अपने अंगदान करने की सहमति दी। इस मौके पर यूथ आइकॉन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, कुलदीप भदौरिया समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।