ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरकोविड काल में टूटे दुकानदारों को दर्द दे रही ऑनलाइन शापिंग

कोविड काल में टूटे दुकानदारों को दर्द दे रही ऑनलाइन शापिंग

फतेहपुर। संवाददाता ऑनलाइन शापिंग जहां ग्राहकों के लिए पहली पसंद बनती जा रही...

कोविड काल में टूटे दुकानदारों को दर्द दे रही ऑनलाइन शापिंग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरMon, 27 Dec 2021 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

ऑनलाइन शापिंग जहां ग्राहकों के लिए पहली पसंद बनती जा रही है। वहीं ऑनलाइन होने वाली खरीददारी दुकानदारों को दर्द दे रही है। डिजिटल बनने की ओर अग्रसर हो रहे करीब पचास प्रतिशत से अधिक लोग ऑनलाइन शापिंग पसंद कर रहे है। जिससे दुकानदारों की परेशानी बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि दुकानदारों की अपेक्षा लोग ऑनलाइन सामान मंगवाना पसंद कर रहे है।

ऑनलाइन शापिंग के माध्यम से लोग इलेक्ट्रिकल व इलक्ट्रानिक्स सामान सहित मोबाइल, कपड़े आदि की खरीददारी की जा रही है। घर बैठे आसानी से खाद्य पदार्थों सहित अन्य सामान पहुंच जाने के चलते लोग इस ओर अधिक आकर्षित हो रहे है। ऑनलाइन खरीददारी अधिक होने के कारण दुकानों पर ग्राहकों की संख्या में कमी आई है। साथ ही ऑनलाइन शापिंग का काम करने वाली बड़ी कंपनियों द्वारा लाखों की संख्या में कंपनी से सामान खरीद लिया जाता है जिससे उन्हे सामान काफी सस्ता मिल जाता है। जबकि दुकानदारों को सामान कंपनियों द्वारा महंगा मिलता है, जिससे दुकानदारों की रीढ़ ऑनलाइन शापिंग के कारण टूटती जा रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े