ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरअब अढ़ावल गांव में बुखार से युवती की मौत

अब अढ़ावल गांव में बुखार से युवती की मौत

अब अढ़ावल गांव में बुखार से युवती की मौत

अब अढ़ावल गांव में बुखार से युवती की मौत
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरWed, 21 Oct 2020 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुआ (फतेहपुर)। हिन्दुस्तान संवादससुराल से मायके आई एक नवविवाहिता पिछले दिनों बुखार की चपेट में आ गई। परिजनों ने उसकी जांच और इलाज प्राइवेट लैब और अस्पताल में कराया। जहां जांच में उसे डेंगू की पुष्टि कर दी गई थी। बुधवार को अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गई। असोथर ब्लॉक के अढ़ावल गांव में संक्रामक बीमारियों ने अपने पैर पसार लिए हैं। मौजूदा हालात यह हैं कि करीब दो दर्जन ग्रामीण वायरल फीवर से ग्रसित हैं। इसी के चलते बुधवार को एक युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव की छाया निषाद की शादी पांच महीने पहले बांदा जनपद में हुई थी। पिछले दिनों ही वह वापस अपने मायके आई थी। जहां उसे बुखार आने लगा था। परिजन उसका उपचार स्थानीय स्तर पर करा रहे थे। परिजनों ने बताया कि निजी अस्पताल में उसे दिखाया गया था, जहां से उसकी जांच के लिए निजी पैथोलॉजी ले जाया गया था। जांच रिपोर्ट में डाक्टर ने उसे डेंगू की पुष्टि कर दी थी। बुधवार को वह घर पर थी और तेज बुखार था। अचानक से उसकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गई। दो गांवों मरीजों का हुआ उपचारअमौली। स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को सलेमपुर कनेरा (भगौनापुर) गांव में पहुंची। जहां शिविर लगाकर मरीजों का इलाज किया गया। शिविर में कुल 57 मरीजों को देखा गया, जिसमें 18 मरीज वायरल फीवर के निकले। वहीं 18 लोगों की मलेरिया जांच की गई, जिसमें एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं डेंगू और कोरोना की जांच भी की गई। जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसी तरह चांदपुर में 28 मरीजों का उपचार किया गया। जहां एक वायरल फीवर का मरीज निकला। वहीं मलेरिया विभाग की टीम ने नरेचा गांव में एंटीलार्वा का छिड़काव किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें