महाकुंभ में लगेंगे दोआबा के बेहतर उत्पादों के स्टाल
Fatehpur News - फतेहपुर में राष्ट्रीय आजीविका मिशन की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने योजनाओं की समीक्षा की और महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए स्टाल लगाने का निर्देश दिया। समूहों की आय बढ़ाने...

फतेहपुर, संवाददाता राष्ट्रीय आजीविका मिशन की प्रगति व लक्ष्य की प्रगति से सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम ने विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए हकीकत को जाना। बताया कि विभिन्न ब्लाकों के बेहतर उत्पादों को प्रयागराज में प्रदर्शित किए जाने के लिए महाकुंभ के दौरान स्टाल लगवाए जाएंगे।
डीएम रविंद्र सिंह ने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति को ससमय पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ब्लाकों में चल रही प्रमुख आजीविका गतिविधियों पर बिन्दुवार चर्चा की। उन्होंने समूह द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों को बेहतर बाजार सहित उत्पाद की गुणवत्ता, पैकेजिंग एवं ब्राण्डिंग पर जोर देते हुए सदस्यों की आमदनी को बढ़ाने के सम्बंधितों को निर्देश दिए। समूह परिवारों को कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, जिला उद्योग, मत्स्य पालन विभाग, दुग्ध विभाग, रेशम विभाग, पंचायती राज विभाग एवं मनरेगा आदि के तहत चलने वाली योजनाओं से अतिरिक्त लाभ के निर्देश दिए। सीडीओ पवन कुमार मीणा ने समूह के सदस्यों द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों को विकास भवन, कलेक्ट्रेट परिसर में प्रेरणा इम्पोरियम बनाये जाने की जानकारी दी। बताया कि बहुआ, तेलियानी, मलवां एवं धाता के बेहतर उत्पादों को प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेले में स्टाल लगाने के लिए भेजा जाएगा। बैठक के दौरान मिशन के लखपति दीदी, समूह गठन, सीआईएफ, वीआरएफ, सीसीएल, बैंक सखी एवं विद्युत सखी के कार्यों के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अफसर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।