ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरबाया बिंदकी से मुरादीपुर निकलेंगे मौरंग के वाहन

बाया बिंदकी से मुरादीपुर निकलेंगे मौरंग के वाहन

फतेहपुर। कार्यालय संवाददाता एक अक्टूबर से मौरंग खदानों से निकलने वाले वाहनों की...

बाया बिंदकी से मुरादीपुर निकलेंगे मौरंग के वाहन
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरWed, 22 Sep 2021 04:31 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। कार्यालय संवाददाता

एक अक्टूबर से मौरंग खदानों से निकलने वाले वाहनों की राह में रोडा बने खस्ताहाल व निर्माणाधीन मार्गो से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने प्लान तैयार किया है। ललौली क्षेत्र के खदानों से निकलने वाले वाहनों का बायां बिंदकी से मुरादीपुर हाइवे पर निकाले जाएंगे। जबकि खाली वाहनों को जोनिहा मार्ग व देर रात बाद शहर से पास कराया जाएगा। करीब दो घंटे चली बैठक में टोल टैक्स को लेकर एनएचआई के साथ कल होने वाले बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

प्रमुख मार्गो की बदहाली और नउबावाग बाईपास मार्ग निर्माण के कारण दोआबा के राजस्व को प्रभावित होने की आशंका लगाई जा रही है। जिससे निपटने के लिए डीएम अपूर्वा दुबे ने मंगलवार शाम कैम्प कार्यालय में अफसरों के साथ बैठक की। जहां मौजूदा समस्या से निपटने के लिए मंथन किया गया। तय किया गया कि ललौली क्षेत्र के खदानों के निकलने वाले वाहनों के पासिंग में सबसे अधिक समस्या है। इन मौरंग वाहनों को बायां बिंदकी होते हुए मुरादीपुर हाइवे पर निकाला जाए। कानपुर बांदा मार्ग पर सर्वाधिक खराब स्थानों व गड्ढों को दुरुस्त करने के लिए लोकनिर्माण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। खाली वाहनों का पास कराने के लिए जोहिना मार्ग पर पड़ने वाले पुलिस को दुरुस्त कराने के साथ शहर में निर्माणाधीन मार्ग के एक लेन से पास कराने की योजना है। वहीं रात दस बजे बाद शहर के मध्य से खाली वाहनों को निकाला जाएगा। डीएम ने बताया कि एनएचआई के साथ बैठक में टोल टैक्स को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर किया जाएगा। मौरंग के वाहनों को जितना टोल टैक्स बहुआ टोल पर जितना शुल्क देय था , वहीं शुल्क बड़ौरी टोल पर मौरंग वाहनों के लिए देय करने पर बिचार विमर्श के लिए एनएचआई से साथ कल बैठक की जाएगी। बैठक से पहले ए़डीएम, एसडीएम और एआरटीओ ने बांटा टांडा मार्ग और कानपुर बांदा मार्ग को स्थलीय निरीक्षण कर डीएम को अपनी रिपोर्ट दी। उक्त मार्गों में मिली खामियों को दुरुस्त कराने के लिए लोकनिर्माण विभाग के अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें