ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरस्वच्छता का संदेश: हम सुधरेंगे तभी समाज सुधरेगा

स्वच्छता का संदेश: हम सुधरेंगे तभी समाज सुधरेगा

स्वच्छता लाने के लिए पहले स्वयं को जिम्मेदार बनाना होगा तभी वास्तविक तौर पर स्वच्छता आ सकेगी। यह विचार ‘मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगें हम अभियान के तहत शुक्रवार को कॉलेज, प्राथमिक स्कूल, नगर...

स्वच्छता का संदेश: हम सुधरेंगे तभी समाज सुधरेगा
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरSat, 23 Sep 2017 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छता लाने के लिए पहले स्वयं को जिम्मेदार बनाना होगा तभी वास्तविक तौर पर स्वच्छता आ सकेगी। यह विचार ‘मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगें हम अभियान के तहत शुक्रवार को कॉलेज, प्राथमिक स्कूल, नगर पालिका एवं नगर पंचायत कार्यालयों समेत तहसील सभागार में निकल कर सामने आए। कार्यक्रम में सभी लोगों ने एक स्वर में शपथ ली। मौजूद लोगों ने सामाजिक प्रतिबन्धों के जरिए गलती का अहसास कराने की बात भी कहीं। वहीं शपथ के बाद संकल्प भी लिया गया कि वह न तो गंदगी करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। गंदगी करने वालों को टोकेंगे भी। हम सुधरेंगे तभी समाज सुधरेगा और फिर स्वच्छ भारत देश का सपना साकार हो सकेगा। कर्मचारियों के साथ साथ स्कूली बच्चों ने हुंकार भरी कि हिन्दुस्तान अखबार की इस मुहिम को आगे तक ले जाया जाएगा और निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। नगर पालिका कार्यालय में ईओ रश्मि भारती ने सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों से अपील किया कि यह एक खानापूरी नहीं है। शपथ लेने के बाद इसे अमल में भी लाना होगा। अपने घर मोहल्ले व कार्यालय से इसकी शुरुआत करते हुए दूसरों को भी गंदगी न फैलाने को लेकर जागरूक करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें