Meeting on Single Use Plastic Prevention Held in Fatehpur सिंगल यूज प्लास्टिक रोकने पर हुआ मंथन, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsMeeting on Single Use Plastic Prevention Held in Fatehpur

सिंगल यूज प्लास्टिक रोकने पर हुआ मंथन

Fatehpur News - फतेहपुर में नगर पालिका परिषद के सभा कक्ष में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए बैठक आयोजित की गई। ईओ रविंद्र कुमार ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कपड़े के थैले बनाने और व्यापारियों को जागरूक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 29 Dec 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on
सिंगल यूज प्लास्टिक रोकने  पर हुआ मंथन

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के सभा कक्ष में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए स्वयं सहायता समूह, व्यापारी संगठनों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ईओ रविंद्र कुमार ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कपड़े का थैला बनाकर व्यापार मंडल की सहायता से बाजार में पहुंचाने का काम किया जाए। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न किए जाने के लिए व्यापारियों को जागरुक किया जाए। बैठक के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने कार्यों का वर्णन किया। व्यापारी नेता प्रदीप गर्ग ने कहा कि जो महिलाएं सिलाई मशीन लेने की इच्छुक हो वह आधार कार्ड के साथ उनसे सम्पर्क कर सकती है।

जिन्हे नि:शुल्क सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में रीता, प्रभा, अभिनव यादव, अभिषेक कुमार, रवि तिवारी, अभय गुप्ता, सानू गुप्ता, राहुल सोनी, मोहम्मद हबीब, संजय सिंह, सौरभ तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।