पुलिस ने कराया प्रेमी युगल का निकाह
विजयीपुर में लंबे समय से चले आ रहे प्रेमी युगल के विवाद का अंत सुखद निकाह के साथ हुआ। पुलिस की पहल से दोनों परिवारों की सहमति के बाद मस्जिद में निकाह कराया गया।
विजयीपुर,संवाददाता। लंबे समय से चले आ रहे प्रेमी युगल के विवाद का शुक्रवार को एक सुखद पल के साथ अंत हो गया। पुलिस ने आपसी समझौते के बाद निकाह करवा करवा दिया। दोनों परिवार शादी की खुशियों के साथ अपने घरों को लौटे।
किशनपुर थाना के बरहा मजरे गढ़ा गांव निवासी सलमान खान का लंबे समय से गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों परिवार रिश्ते से खुश नहीं थे। युवती युवक से ही शादी की जिद पर अड़ी थी। मामला थाने तक पहुंचा, युवती की तहरीर पर सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया था। लेकिन फिर युवती ने बयान बदल लिए थे। जिसके बाद मुकदमें में सलमान के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई थी। मामले में पुलिस ने पहल की। शुक्रवार को युवक युवती के माता-पिता व परिजनों की मौजूदगी को थाने बुलाया। आपसी समझौता करा कस्बे की मस्जिद में निकाह की रस्म पूरी कराई। फिर दोनों पक्ष को सकुशल घर भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया दोनों बालिग थे आपस में सहमत भी थे फिर दोनों ने आपसी निकाह कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।