Lawyers Protest Against Judicial Tehsildar s Misconduct in Khaga तहसीलदार न्यायिक कोर्ट का वकीलों ने किया बहिष्कार, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsLawyers Protest Against Judicial Tehsildar s Misconduct in Khaga

तहसीलदार न्यायिक कोर्ट का वकीलों ने किया बहिष्कार

Fatehpur News - तहसीलदार न्यायिक कोर्ट का वकीलों ने किया बहिष्कार तहसीलदार न्यायिक कोर्ट का वकीलों ने किया बहिष्कार तहसीलदार न्यायिक कोर्ट का वकीलों ने किया बहिष्कार

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 19 March 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
तहसीलदार न्यायिक कोर्ट का वकीलों ने किया बहिष्कार

खागा। बीते दिनों अभद्र आचरण एवं गाली गलौज के आरोप के चलते सुर्खियों में आए न्यायिक तहसीलदार के खिलाफ माडल बार संघ की अगुवाई में वकीलों ने मोर्चा खोल दिया। मंगलवार को आम सभा आयोजित कर एक दिवसीय हड़ताल की गई एवं न्यायिक तहसीलदार का तबादला होने तक इनकी कोर्ट का बहिष्कार करने का फैसला किया गया। आम सभा में न्यायिक तहसीलदार जगदीश सिंह पर अधिवक्ताओं ने कई आरोप लगाए। वक्ताओं ने कहा कि न्यायिक तहसीलदार का आचरण पदीय गरिमा के विपरीत है। बीते दिनों वादकारी को गालियां देना कतई शोभा नहीं देता है। अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायिक तहसीलदार ऐसा आचरण किसी के भी साथ कर सकते हैं। इस कारण इनका स्थानांतरण होने तक न्यायिक तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार करने का फैसला किया गया।

वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंह के नेतृत्व में 11 सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन किया गया जो उच्चाधिकारियों से मिलकर उन्हें तहसीलदार न्यायिक की कार्यशैली से अवगत कराया जाएगा। समिति में मॉडल बार संघ अध्यक्ष रामचंद्र श्रीवास्तव, मंत्री चंद्रशेखर यादव, रामराखन सिंह, राजेन्द्र सिंह, रामसखा द्विवेदी व सुशील नारायण शुक्ल को भी सम्मिलित किया गया है।

आम सभा के दौरान अनेक अधिवक्ताओं ने अपने सम्बोधन के दौरान न्यायिक तहसीलदार के आचरण पर उंगलियां उठाईं। सर्वसम्मति से एक दिवसीय हड़ताल एवं न्यायिक तहसीलदार का तबादला होने तक उनकी कोर्ट का बहिष्कार करने का फैसला किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।