ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरगांव के कुएं में पड़े कीड़े, पेयजल की मारामारी

गांव के कुएं में पड़े कीड़े, पेयजल की मारामारी

बहुआ। संवाददाता ब्लाक के गौरी गांव के मजरे छींट का पुरवा गांव में सुरजभान

गांव के कुएं में पड़े कीड़े, पेयजल की मारामारी
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरWed, 22 Sep 2021 04:31 AM
ऐप पर पढ़ें

बहुआ। संवाददाता

ब्लाक के गौरी गांव के मजरे छींट का पुरवा गांव में सुरजभान के दरवाजे बने कुएं में बारिश के कारण कीड़े पड़ गए। जिससे ग्रामीणों के सामने पेयजल की विकराल समस्या पैदा हो गई। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य महकमें से कुएं में दवा डलवाने की मांग की लेकिन कर्मचारियों ने दवा न होने का हवाला दे रहे हैं।

गांव के कुएं में जागरुकता के लिए ग्रामीणों ने एक सूचना चस्पा कर दी है। जिसमें लिखा हुआ है कुएं के पानी में कीड़ा पड़ चुके हैं, इसलिए इसका पानी पीने योग्य नहीं है। गांव के सूरज सिंह, रामू सिंह, राजेन्द्र, जगमोहन, बिन्दे चौहान, सियाराम, चुनका, रजोला आदि ने आरोप लगाते हुए बताया कि गौरी प्रधान व सचिव से कई बार दवा डलवाने के लिए कहा गया है लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है। वहीं बहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी जाकर कई बार दवा मांगी गई लेकिन पीएचसी के कर्मचारियों ने देने से इंकार कर दिया है। कुएं में कीड़े होने के कारण लोग मात्र नहाने व कपड़ा धोने के लिए पानी का प्रयोग करते हैं। दूर स्थित हैंडपंप से ग्रामीणों को पानी लेकर आना पड़ता है, जिससे काफी परेशानी होती है। बताया कि बारिश का पानी कुएं में जाने से यह स्थिति होती है। मामले को लेकर बहुआ पीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विमलेश कुमार ने बताया कि पीएचसी में लाल दवा नहीं आई है, जब आएगी तो गांव के लोगों को जानकारी दे दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें