ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरबारिश में बढ़ी तार टूटने व करंट उतरने की घटनाएं

बारिश में बढ़ी तार टूटने व करंट उतरने की घटनाएं

फतेहपुर। संवाददाता टीम बारिश में जहां लोकल फाल्ट की घटनाएं बढ़ी है तो पोल

बारिश में बढ़ी तार टूटने व करंट उतरने की घटनाएं
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरFri, 25 Jun 2021 04:51 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता टीम

बारिश में जहां लोकल फाल्ट की घटनाएं बढ़ी है तो पोल में करंट उतरने व हाईटेंशन लाइन का तार टूटने की घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बाद भी बिजली विभाग इस समस्या से निजात नहीं दिला पा रहा। जबकि पोल में करंट उतरने के कारण कई मवेशियों की मौत भी हो चुकी है।

अभी बहुआ में आई फाल्ट के चलते हाईटेंशन लाइन का तार टूटने को लोग भुला भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर चौडगरा क्षेत्र के भौनाखेड़ा के समीप गुरुवार को 11हजार का हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए पीआरबी के जवानों ने दोनो ओर का ट्रैफिक रोक दिया जिससे हादसा होते-होते टल गया। बताते है कि तार टूटकर पेड़ से लटक गया जिसमें करंट की चपेट में लोग आने से बच गए। सूचना पर बिजली आपूर्ति को बाधित कर दिया गया। इसी प्रकार देवीगंज स्थित राधानगर उपकेंद्र से पोषित होने वाले फतेहपुर फीडर स्थित धर्मशाला रोड पर खंभे में करंट उतर आया जिसकी सूचना मिलने पर आपूर्ति बाधित कर दी गई। इससे पूर्व पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर मवेशियों की मौत हो चुकी है। फिर भी बिजली विभाग इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है जिससे स्थित सुधरने का नाम नहीं ले रही। बिजली विभाग की उदासीनता के चलते आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है जिस पर रोक लगाने में बिजली विभाग नाकामयाब दिखाई दे रहा है। इसी प्रकार राधानगर उपकेंद्र से पोषित जोनिहा फीडर के पीएसी में तार टूट गया जिससे आपूर्ति को बाधित कर दिया गया। उधर गंगानगर फीडर से पोषित पीडब्लूडी के अंदर लगे पोल में करंट उतरने पर वहां की सप्लाई बाधित कर दी गई। हालांकि विभागीय कर्मी जानकारी मिलने पर उसे दुरुस्त करने के लिए कवायद करने में जुट गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें