पति ने पत्नी को पीटा, सालों ने बहनोई को
थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी कुलदीप की शादी किशनपुर थाना क्षेत्र के सरोली गांव में हुई थी। शादी के एक साल बाद से ही अपनी पत्नी से बराबर मारपीट करता रहा। पत्नी के भाईयों ने कई बार पंचायत कर...
थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी कुलदीप की शादी किशनपुर थाना क्षेत्र के सरोली गांव में हुई थी। शादी के एक साल बाद से ही अपनी पत्नी से बराबर मारपीट करता रहा। पत्नी के भाईयों ने कई बार पंचायत कर समझाया भी लेकिन वह नहीं माना।
सोमवार शाम राजेंद्र ने अपनी पत्नी को फिर से पीट दिया। जिस पर पत्नी ने अपने भाईयों को मामले की जानकारी दी। इससे गुस्साए भाई लक्षमणपुर पहुंचे और अपने बहनोई व उसके भाई को जमकर पीट दिया। दोनों पक्ष थाने के पहुंचे तो थाने के गेट पर मारपीट शुरू हो गई। वहीं एक दूसरे को लाठी-डंडों से भी पीटा। दोनों पक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों को थाने में बैठाया गया। वहीं पति की पिटाई से घायल महिला को जिला अस्पताल भेजा गया है।
