ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरआधा सैकड़ा ओवर लोड ट्रक सीज

आधा सैकड़ा ओवर लोड ट्रक सीज

खुलेआम मौरंग से लदे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख जारी है। पिछले चौबीस घंटों में संयुक्त कार्रवाई करीब आधा सैकड़ा वाहनों को सीज किया गया। कई वाहनों से समन शुल्क वसूल कर छो़ड दिया। शहर में...

आधा सैकड़ा ओवर लोड ट्रक सीज
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरMon, 19 Nov 2018 12:23 AM
ऐप पर पढ़ें

खुलेआम मौरंग से लदे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख जारी है। पिछले चौबीस घंटों में संयुक्त कार्रवाई करीब आधा सैकड़ा वाहनों को सीज किया गया। कई वाहनों से समन शुल्क वसूल कर छो़ड दिया। शहर में एसडीएम प्रेम प्रकाश तिवारी और सीओ सिटी केडी मिश्रा ने टीम के साथ ओवरलोड वाहनो की धरपकड़ की। एसडीएम ने बताया कि 26 वाहनों का चालान किया गया, जबकि कुछ वाहनों से 46 हजार समन शुल्क वसूल किया गया है। धरपकड़ अभी जारी है। वहीं शनिवार की रात सीओ अभिषेक तिवारी व एसडीएम बिन्दकी सुशील कुमार गोंड ने ओवरलोड वाहनो की चेकिंग शुरू करते हुए एक दर्जन ट्रकों क्षमता से दो गुना मौरंग लदे हुए पकड़ा। सभी को सीज करने की कार्रवाई करते हुए पकड़े गए ओवरलोड ट्रकों को कोतवाली में खड़ा कराया गया। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पहरवापुर गांव से लेकर जोनिहा तक में जो भी ओवरलोड ट्रक नजर आया सभी को ट्रक व चालक सहित हिरासत में लेते हुए रविवार की सुबह सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर दी गई। एसडीएम बिन्दकी ने बताया कि ओवरलोड किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार यदि मोटर चालक व संचालक पालन नही करेंगे तो इससे भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें