ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरगन्ने के खेत में धुसी सरकारी बस, दो नामजद

गन्ने के खेत में धुसी सरकारी बस, दो नामजद

फतेहपुर। संवाददाता हुसेनगंज क्षेत्र के पिलही गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई...

गन्ने के खेत में धुसी सरकारी बस, दो नामजद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरMon, 27 Dec 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

हुसेनगंज क्षेत्र के पिलही गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब रोडवेज की एक अनुबंधित बस गन्ने के खेतों में घुस गई। मौके पर पहुंची पुलिस के एक कांस्टेबल ने उल्टे पीड़ति पक्ष की महिला के साथ धक्का मुक्की की। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। वहीं एआरएम ने बताया कि बस आलमबाग डिपो की है, उधर पीड़ति की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रविवार को पिलही गांव निवासी शेर सिंह यादव के गन्ने के खेत में गांव के ही अजय यादव उर्फ संजय ने रोडवेज की खाली बस ले जाकर खेतों को उजाड़ दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर शेर सिंह अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। विरोध दर्ज कराते समय पहुंची पुलिस ने पहले तो मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया। लेकिन पीड़तिों के अपनी बात पर डटे रहने के कारण एक कांस्टेबल ने उल्टे पीड़तिों के साथ ही अभद्रता शुरू कर दी। इस बीच पीड़ति पक्ष की महिला को भी धक्का देते हुए वह मोबाइल में कैद हो गया। वहीं पीड़ति की तहरीर पर पुलिस ने अजय उर्फ संजय व शिवसिंह उर्फ श्याम सिंह निवासी पिलही, हाल मुकाम पीरनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर एआरएम आलमबाग का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है जानकारी करने के बाद चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े