अधिवक्ता की जरूरत होने पर बंदी दें जानकारी
फतेहपुर। संवाददाता जिला कारागार का बुधवार को न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण...

फतेहपुर। संवाददाता
जिला कारागार का बुधवार को न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर निरीक्षण किया गया। जहां बैरकों में बंदियों से निशुल्क अधिवक्ताओं की जानकारी ली गई। साथ ही उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई।
जेल निरीक्षण में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अपर्णा त्रिपाठी, सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रोमा गुप्ता रहीं। निरीक्षण में जुलाई 2022 में सभी प्रार्थना पत्र का निस्तारण होना नहीं पाया गया, कार्यालय लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया कि जेल से विधिक सेवा के प्रार्थना पत्र जल्द से जल्द निस्तारित किए जाएं। कहा कि रोजाना बन्दियों को योगा कराया जाए। कारागार में महिला बैरक बन्दियों को महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी गई। वहीं महिला बंदियों की समस्याओं को सुन गया। कहा कि अगर किसी बंदी को अधिवक्ता की जरूरत हो तो वह प्रार्थना पत्र के माध्यम से कार्यालय में प्रेषिक कर सकता है। इसके बाद जिला कारागार में स्थित अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। इस मौके पर जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खां, जेलर संजय चन्द्र और अंजनी कुमार डिप्टी जेलर मौजूद रहे।
