ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरसंवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का दें पूरा ब्यौरा: डीएम

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का दें पूरा ब्यौरा: डीएम

फतेहपुर। संवाददाता ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान डीएम अपूर्वा दुबे ने चुनाव को निष्पक्ष तरीके...

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का दें पूरा ब्यौरा: डीएम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरMon, 27 Dec 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान डीएम अपूर्वा दुबे ने चुनाव को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराए जाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का बिंदुवार पूरा व्योरा दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बूथों का भ्रमण कर कमियों को परखने के साथ ही उन्हे दुरुस्त कराने की अधिनस्थो को हिदायत दी।

विकास भवन सभगार में आयोजित ईवीएम प्रशिक्षण में डीएम ने कहा कि जो प्रशिक्षण में बताया गया है उसको गंभीरता से समझा जाए। जिससे चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके। उन्होंने निर्वाचन के दौरान सभी को पारदर्शिता, निष्पक्षता के साथ ही टीम भावना से काम करने की हिदायत दी। बूथों का बारीकी से निरीक्षण करके वहां व्याप्त कमियों को परखने के साथ ही कमियों को दुरुस्त कर लिया जाए तथा जिन बूथों के आसपास ईंट पत्थर हो उन्हे हटवा दिया जाए। डीएम ने निर्वाचन से जुड़े प्रत्येक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसके दौरान थानेवार संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की समीक्षा करते हुए प्रभारियों को पूरा ब्योरा दिए जाने के निर्देश दिए साथ ही चुनाव रजिस्टर को प्रभावी व शस्त्र लाइसेंस की गिनती करने के निर्देश दिए। मास्टर ट्रेनर कौशल किशोर ने ईवीएम मशीनों में बीयू व सीयू की जानकारी दी। साथ ही बताया कि चुनाव की पारदर्शिता बनाने के लिए वीवी पैट का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे मतदान करने पर देखा जा सकेगा कि किसको वोट दिया है। कहा कि मशीन को धूप में न रखा जाए तथा चुनाव के बाद मशीन को बंद कर दिया जाए। इस मौके पर एसपी राजेश कुमार सिंह, एडीएम राजस्व विनय कुमार पाठक, एडीएम न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, एसडीएम सदर, बिन्दकी, खागा, सीओ, एएसडीएम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें