ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरकोटेदार द्वारा घटतौली की पोल खुली, जांच करने पहुंची टीम

कोटेदार द्वारा घटतौली की पोल खुली, जांच करने पहुंची टीम

पॅतेहपुर। संवाददाता विकासखण्ड देवमई के हाजीपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार के भाई द्वारा...

कोटेदार द्वारा घटतौली की पोल खुली, जांच करने पहुंची टीम
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरSun, 13 Jun 2021 04:02 AM
ऐप पर पढ़ें

पॅतेहपुर। संवाददाता

विकासखण्ड देवमई के हाजीपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार के भाई द्वारा सप्लाई इंस्पेक्टर पर वसूली का आरोप मढ़ने तथा प्रति राशन कार्ड से कटौती करने का वीडियो वॉयरल हुआ तो जिम्मेदार सक्रिय हो गए। मामले की जांच के लिए टीम पहुंची तो राशन वितरित कर रहे कोटेदार मौके से भाग निकला। टीम ने फिंगर प्रिंट मशीन व स्टॉक रजिस्टर कब्जे में लेते हुए ग्रामीणों से जांच पड़ताल की। टीम ने मामले की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हाजीपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार विनय कुमार के भाई का दबंगई भरा वीडियों सोशल मीडिया में जैसे ही वायरल हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। जिसमें सप्लाई इंस्पेक्टर को महीना पहुंचाने तथा उन्ही के आदेश पर प्रति राशन कार्ड से पांच किलों राशन कटौती का आरोप लगा दिया। वॉयरल वीडियों के अनुसार सप्लाई इंस्पेक्टर से बात करने का प्रयास किया गया तो फोन नहीं उठाया गया। वहीं डैमेज कंट्रोल करने के लिए शनिवार की सुबह क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारी मनोज उत्तम टीम के साथ होल्हापुर गांव जा पहुंचे। राशन कार्ड धारकों के घर घर पहुंचकर शिकायते व लोगो के लिखित बयान लिए। जिसमें सर्वाधिक शिकायते घटतौली की रही। लोगो ने कोटेदार के खिलाफ गहरी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इसके बाद टीम दलबल के साथ कोटा पहुंची तो राशन वितिरित कर रहा कोटेदार टीम के पहुंचते ही मौके से भाग खड़ा हुआ। टीम ने कोटे का निरीक्षण करते हुए फिंगर प्रिंट मशीन, स्टॉक रजिस्टर बरामद कर लिया। साथ ही मौजूद राशनकार्ड धारकों को कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस संबंध में एआरओं मनोज उत्तम ने बताया कि स्वंय जांच करने टीम के साथ पहुंचे थे। धारकों की शिकायतों के आधार पर कोटा पहुंचे तो कोटेदार मौके पर नहीं मिला है। मामले की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें