फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद
सिंचाई विभाग भले ही किसानों को पानी दिए जाने का दंभ भर रहा हो, लेकिन सिल्ट सफाई में होने वाले खेल के चलते किसानों को पानी मिलने की उम्मींदे हवा में ही दिखाई दे रही है। विभागीय मिलीभगत से होने वाले खेल के चलते रजबहों में मानक के अनुरुप सफाई नहीं कराई जा सकी जिससे पानी आने के बाद भी किसानों के हाथों मायूषी लगने के संभावनाए अधिक बन रही है।
सिंचाई खंड द्वारा किसानों को पानी दिए जाने के उद्देश्य से हर बार माइनरों व रजबहों की सिल्ट सफाई कराई जाती है, लेकिन विभागीय अधिकारियों व ठेकेदारों के बीच होने वाले खेल के चलते किसानों को होने वाली समस्याओं को दरकिनार कर दिया जाता है। जिससे हर बार किसानो को रोस्टर के अनुसार पानी नहीं मिल पाता। पानी न मिलने के आभाव में किसानों की फसलें हर बार सूखने की कगार पर पहुंच जाती है जिसके चलते किसानों को निजी नलकूपों से किराए पर पानी लेना पड़ता है। नहरों से पानी न मिलने के कारण किसानों की फसल भी सूखने की कगार पर पहुंच जाती है। ऐसा ही मामला कांधी रजबहा के टेल के पास देखने को मिला जहां रमवां के पास नहर में खास के साथ खर पतवार खड़ी दिखाई दे रही है। जिससे विभागीय खेल उजागर हो रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो काम करवा रहे ठेकेदार द्वारा निरीक्षण के चलते आगे के हिस्से को तो साफ कर दिया गया लेकिन टेल के हिस्से में काम नहीं कराया गया जिससे राजस्व का भी काफी नुकसान हो रहा है।