ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरबिना दस्तावेज चल रहे चार नर्सिंग होम सीज, एक को नोटिस

बिना दस्तावेज चल रहे चार नर्सिंग होम सीज, एक को नोटिस

फतेहपुर। संवाददाता दोआबा में धड़ल्ले से चल रहे फर्जी और बिना दस्तावेजों के नर्सिंग...

बिना दस्तावेज चल रहे चार नर्सिंग होम सीज, एक को नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरSun, 24 Oct 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

दोआबा में धड़ल्ले से चल रहे फर्जी और बिना दस्तावेजों के नर्सिंग होम्स पर अब स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की नजर दौड़ पड़ी है। कई शिकायतों के बाद शुक्रवार की शाम वीआईपी रोड स्थित चार नर्सिंग होम्स को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस दी थी। शनिवार को डीएम के सख्त रवैये के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने शहर के तीन और असोथर के एक निजी अस्पताल को सीज करने की कार्रवाई की है। साथ ही एक पालीक्लीनिक को नोटिस जारी की गई है।

दोआबा में चल रहे फर्जी नर्सिंग होम कहें या फिर जानलेवा नर्सिंग होम्स, जहां न कोई डाक्टर बैठता है और न ही किसी तरह के दस्तावेज हैं। ऐसे अस्पतालों में गर्भपात सहित तमाम गैरकानूनी काम होते रहते हैं। ऐसे में इन नर्सिंग होम्स पर स्वास्थ्य विभाग की नजर अब टेढ़ी हो चुकी है। कुछ दिनों से विकास और न्यू विकास नर्सिंग होम्स की शिकायतें पहुंच रही थीं। शुक्रवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर विकास, न्यू विकास, भारत नर्सिंग होम को नोटिस दी थी। वहीं शनिवार को इन नर्सिंग होम्स के दस्तावेज न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने सीज करने की कार्रवाई की है। एसीएमओ डा. एसपी जौहरी ने बताया कि विकास नर्सिंग होम का नवीनीकरण नहीं कराया गया था, बाकी के संचालक अस्पतालों के दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बाद एक अन्य शिकायत पर टीम ने शहर के जयराम नगर स्थित राजपूत पाली क्लीनिक में पहुंची, जहां दस्तावेज नहीं मिलने पर नोटिस देकर दस्तावेज दिखाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। उधर तीन दिन पहले असोथर के विष्णु पाली क्लीनिक में महिला की गर्भपात के बाद मौत हो गई थी। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने पाली क्लीनिक को सीज करते हुए कार्रवाई की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें