ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरअगले साल 24 सार्वजनिक अवकाशों में पांच रविवार को

अगले साल 24 सार्वजनिक अवकाशों में पांच रविवार को

फतेहपुर/खागा। संवाददाता जहां चालू साल वीकेण्ड में मौज मस्ती के शौकीनों के लिए सौगात...

अगले साल 24 सार्वजनिक अवकाशों में पांच रविवार को
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरThu, 28 Oct 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर/खागा। संवाददाता

जहां चालू साल वीकेण्ड में मौज मस्ती के शौकीनों के लिए सौगात बनकर आया था। वहीं अगले वर्ष इसमें कमी आने की संभावना है। शासन द्वारा आगामी वर्ष के लिए जारी सार्वजनिक अवकाशों की सूची में हालांकि कई अवकाश सोमवार व शुक्रवार को हैं लेकिन शनिवार को कोई अवकाश नहीं है। 24 सार्वजनिक अवकाशों में से 5 रविवार भी हैं। गांधी जयंती पर्व भी रविवार को ही है।

शासन द्वारा जारी अवकाश सूची के अनुसार अगले साल 25 की बजाए 24 सार्वजनिक अवकाश होंगे। गणतंत्र दिवस बुधवार को होगा। होली की दो दिन छुट्टी रहेगी। मार्च व अप्रैल में तीन अवकाश जबकि अक्टूबर सबसे अधिक छुट्िटयों वाला महीना होगा। दशहरे का अवकाश 4 एवं 5 अक्टूबर को होगा। जबकि दीपावली 24 अक्टूबर को है। इस बार वीकेण्ड का संयोग बेहद कम होगा। पांच दिन कामकाज वाले कार्मिकों व अफसरों को भले ही कुछ वीकेण्ड मिल जाएं लेकिन छह दिन ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को एक दिन का अवकाश लेना पड़ेगा। शुक्रवार को कुछ छुट्िटयां होने के कारण शनिवार को अवकाश लेकर वीकेण्ड का प्लान बनाया जा सकता है। सूची में 29 अवकाशों को निर्बन्धित श्रेणी के अन्तर्गत रखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें