बिन्दकी। हिन्दुस्तान संवाद
तीन मार्ग दुर्घटनाओं में पांच जख्मी हो गया। हादसा होते ही मौके पर भीड़ लग गई। परिजनों तथा राहगीरों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर एक की हालत नाजुक देख उपचार के दौरान चिकित्सक ने कानपुर हैलट रेफर कर दिया। जहां पर उसकी हालत अभी भी गम्भीर बताई जा रही है।
कस्बा खजुहा के बड़ी बाजार का रहने वाला युवक पप्पू यादव बाइक द्वारा बकेवर कस्बा स्थित पेट्रोल पम्प में कर्मचारी डयूटी करके वापस घर की ओर आ रहा था। तभी सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको आसपास मौजूद राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी और फौरन सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुए उपचार के बाद कानपुर हैलट रेफर कर दिया। दूसरा हादसा क्षेत्र के कुंवरपुर रोड में स्थित केशवानंद महाविद्यालय के पास अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकरा गई। जिससे कार सवार दो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा के बाद सूचना मिली और मौके पर पुलिस पहुंच गई और विद्युत आपूर्ति बंद कराते हुए घायलो को सीएचसी में भर्ती कराया। तीसरा हादसा क्षेत्र के कटिलिहा मार्ग में तेज रफतार अनियंत्रित ई रिक्शा अचानक पलट जाने से रिक्शा में सवार खिजार अहमद, तथा तोबा खातून निवासी जिगनी घायल हो गए। मौके पर जुटी भीड़ ने घायलो को सीएचसी में भर्ती कराया।