फतेहपुर। हिन्दुस्तान संवाद
नूतन वर्ष के पहले दिन दो रेल कर्मियों सहित तीन लोगों ने जरुरतमंदो की मदद करने के चलते रक्तदान कर आमजनमानस को संदेश दिया। इससे पहले रक्तवीरों ने पहले सदर अस्पताल की पैथोलॉजी में केक काटकर कर्मचारियों के साथ जश्न मनाया जिसके बाद रक्तदान किया। इसके साथ ही तीन जरुरतमंदो को रक्त प्रदान कराया गया।
सर्व फॉर ह्यूमेनिटी द्वारा कराए जा रहे रक्तदान से प्रेरित होकर रेल कर्मी रुपेश कुमार, रजनीश कुमार सहित आकाश सोनी ने भी नए साल के अवसर पर जरुरतमंदो की मदद करने की सोच को साकार किया। जिसके चलते टीम के अध्यक्ष गुरमीत सिंह से रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में रक्तदान कराया गया। इससे पहले तीनों रक्तवीरों ने रक्तदान से पहले केक काटकर नए साल का सभी के साथ जश्न मनाया। सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर नए साल की बधाई दी। जिसके बाद रक्तदान कर आमजनमानस को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही टीम के अध्यक्ष द्वारा मरीज खुशबू, सूरजपाल सिंह तथा त्रिपुरारी पाण्डेय की ब्लड दिलाकर उनकी मदद की गई। रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली सर्व फॉर ह्यूमेनिटी के सदस्यों ने अन्य जरुरतमंदो की मदद कर नए साल का जश्न मनाया। इस मौके पर गुरप्रीत कौर, आकाश सिंह, बृजेश, नंदकिशोर, अशोक शुक्ला, दीपाली, राजू, कौशल आदि मौजूद रहे।