Fatehpur Roadways Prepares for Mahakumbh with 80 Buses and 12 New BS-6 Vehicles रोडवेज के बेड़े में 12 बसें,13 चालकों की बढ़ोतरी, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatehpur Roadways Prepares for Mahakumbh with 80 Buses and 12 New BS-6 Vehicles

रोडवेज के बेड़े में 12 बसें,13 चालकों की बढ़ोतरी

Fatehpur News - फतेहपुर में महाकुंभ को लेकर रोडवेज निगम ने तैयारियों को तेज कर दिया है। 80 बसों का संचालन किया जाएगा और 12 नई बीएस-6 बसें डिपो में शामिल की गई हैं। इसके अलावा, 13 संविदा चालकों की भर्ती भी की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 26 Dec 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on
रोडवेज के बेड़े में 12 बसें,13 चालकों की बढ़ोतरी

फतेहपुर, संवाददाता महाकुंभ को लेकर रोडवेज निगम द्वारा भी तैयारियों को तेजी से शुरू किया जा चुका है। महाकुंभ के दौरान जहां 80 बसों का संचालन कराए जाने का निर्णय लिया गया है। वहीं हाल ही में निगम को 12 नई बीएस-6 बसों की सौगात मिल चुकी है। साथ ही 13 संविदा चालकों की भी भर्ती की गई है।

हाल ही में फतेहपुर डिपो को 12 नई बसें प्रदान की गई हैं। जिससे महाकुंभ सहित इसके बाद यहां से आवागमन करने वाले यात्रियों को खासी सुविधाएं मिल सकेंगी। बताते हैं कि दोआबा से प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के लिए 80 बसों का संचालन कराया जाएगा, जिसके चलते यहां पर पहले से ही चालकों व परिचालकों की संख्या में कमी होने के चलते हाल ही में सम्पन्न होने वाली परीक्षा में पास होने वाले 13 संविदा चालकों की भर्ती की जा चुकी है। साथ ही 12 नई बसों को भी यहां के डिपो में शामिल कराया गया है। बताते हैं कि अब तक फतेहपुर डिपो में 112 बसों का संचालन होता रहा है। जिसमें 86 निगम व 26 अनुबंधित बसें शामिल थी। लेकिन 12 नई बसें मिलने के बाद डिपो में बसों की संख्या 124 हो चुकी है।

मांझीघाट की यात्रा हुई आसान

एआरएम एसपी सिंह नें बताया कि कुंभ के बाद नई बसों को अन्य स्थानों के लिए संचालित किया जाएगा। हालांकि 12 बसों में से दो बसों को कानपुर, बनारस व मांझीघाट के लिए शुरू कराया जा चुका है। जिससे इन स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को खासी राहत मिल सकेगी। जबकि कुंभ के बाद इन बसों को अन्य स्थानों के लिए संचालित कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।