Fatehpur Rain Brings Relief to Farmers but Causes Crop Damage फसलों के लिए आसमान से बरसा अमृत, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatehpur Rain Brings Relief to Farmers but Causes Crop Damage

फसलों के लिए आसमान से बरसा अमृत

Fatehpur News - फतेहपुर में मंगलवार की बूंदाबांदी और देर रात हुई बारिश ने किसानों की सिंचाई की समस्या को कम कर दिया। हालांकि, तेज हवाओं के कारण तिलहन के फूल गिरने से फसलों को नुकसान होने की आशंका है। बुधवार को तापमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 25 Dec 2024 11:06 PM
share Share
Follow Us on
फसलों के लिए आसमान से बरसा अमृत

फतेहपुर, संवाददाता मंगलवार को दिन में होने वाली बूंदाबांदी के बाद देर रात तेज हवाओं संग होने वाली बारिश ने जहां किसानों की परेशानियों को कम कर दिया। वहीं बुधवार को भी दिन भर चली सूरज की लुकाछिपी के कारण तापमान करीब तीन सेंटीग्रेट लुढ़कने से गलन बढ़ गई। जिससे आम जनजीवन खासा प्रभावित रहा। दिन भर लोग अलाव के सहारे सर्दी मिटाते दिखाई दिए।

देर रात होने वाली बारिश से खेतों में पानी पहुंचने के चलते किसानों की सिंचाई की समस्या कम हो गई। बताते हैं कि होने वाली बारिश के कारण किसानों की फसलों को फायदा हो गया। नहरों से पानी न मिल पाने के कारण आसमान से बरसने वाले अमृत ने किसानों की चिंताएं कम कर दी। मौसम वैज्ञानिक डा. वसीम खान ने बताया कि 4.5 एमएम बारिश हुई है जिससे फसलों को फायदा होने की संभावनाएं बढ़ रही हैं। हालांकि बारिश होने के कारण बुधवार को दिन का तापमान तीन सेंटीग्रेट घटकर 20.9 मिली मीटर पर पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 13.8 रहा जिससे दिन में भी लोगो को गलन का एहसास होता रहा। दिन में बादलों की ओट से सूरज की लुकाछिपी जारी रही जिससे लोग दिन भर ठिठुरते रहे। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आगमी दिनों में होने वाली बारिश के बाद तापमान और नीचे जाने के बाद गलन में इजाफा होने से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।

खेत हुए लबालब,तिलहन का नुकसान

छिवलहा क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ होने वाली बारिश के चलते किसानों के खेत लबालब हो गए। किसानों का कहना है कि बारिश के कारण तिलहन के निकलने वाले फूल टूटकर गिरने से फसल का नुकसान होने की संभावनाएं बन रही हैं। जिससे किसानों के माथे पर चिंता दिखाई दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।