Fatehpur Municipality Plans Street Lighting Installation Across Key Areas दूधिया रोशनी से जगमगाएगा जीटी रोड,लगेंगी लाइट, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatehpur Municipality Plans Street Lighting Installation Across Key Areas

दूधिया रोशनी से जगमगाएगा जीटी रोड,लगेंगी लाइट

Fatehpur News - फतेहपुर नगर पालिका प्रशासन ने जीटी रोड, बसस्टाप और गांधी मैदान जैसे प्रमुख स्थानों पर लाइट लगाने की योजना बनाई है। नउवाबाग से पीडब्ल्यूडी डाक बंगले और बिंदकी बसस्टाप से सदर अस्पताल तक 50 लाइटें जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 25 Dec 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on
दूधिया रोशनी से जगमगाएगा जीटी रोड,लगेंगी लाइट

फतेहपुर, संवाददाता नगर पालिका क्षेत्र के कई हिस्सों में पालिका प्रशासन द्वारा रोशनी किए जाने की कवायद शुरू की जा चुकी है। पालिका द्वारा जीटी रोड सहित अन्य स्थानों पर लाइट लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। जल्द काम शुरू करवाए जाने के पालिका द्वारा दावे किए जा रहे हैं। योजना के तहत जीटी रोड, बसस्टाप, गांधी मैदान आदि स्थानों पर लाइट लगवाने की योजना है।

50 लाइट लगने का काम जल्द होगा शुरू

नउवाबाग से पीडब्ल्यूडी डाक बंगले के साथ ही बिंदकी बसस्टाप से सदर अस्पताल तिराहे तक लाइट लगवाए जाने का काम जल्द शुरू कराया जाएगा। बताते हैं कि 40 लाइटें नउवाबाग से डाक बंगले तक बने डिवाइडर के मध्य तथा 10 लाइटें बिंदकी बसस्टाप से सदर अस्पताल तिराहे तक लगाई जाएंगी।

लोधीगंज भी कार्ययोजना में शिामल

बांके बिहारी मंदिर से लेकर लोधीगंज तक बने डिवाइडर में भी लाइट लगवाए जाने की योजना है। साथ ही बसस्टाप सहित कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान तथा अजगवां स्थित एमआरएफ सेंटर में हाईमास्क लाइट लगवाए जाने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा नगर पालिका द्वारा पांच सौ लाइटों को प्रत्येक वार्ड में 10 से 12 डिवाइड किया जाएगा।

कोट...

जल्द ही नउवाबाग से डाक बंगले व बिंदकी बसस्टाप से सदर अस्पताल का काम शुरू करवाया जाएगा। वहीं अन्य स्थानों पर भी उजाला किए जाने के लिए कार्ययोजना बन रही है। जिसे जल्द क्रियान्वित कराया जाएगा।

रविंद्र कुमार, ईओ नपाप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।