Fatehpur Consumers Lagging Behind in One-Time Settlement Scheme with Heavy Discounts नेवर पेड के बकाया से बन सकते हैं 40 नए बिजली उपकेन्द्र, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatehpur Consumers Lagging Behind in One-Time Settlement Scheme with Heavy Discounts

नेवर पेड के बकाया से बन सकते हैं 40 नए बिजली उपकेन्द्र

Fatehpur News - फतेहपुर, संवाददाता। एकमुश्त समाधान योजना में भारी छूट के बाद भी नेवर पेड वाले

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 29 Dec 2024 01:41 AM
share Share
Follow Us on
नेवर पेड के बकाया से बन सकते हैं 40 नए बिजली उपकेन्द्र

फतेहपुर, संवाददाता। एकमुश्त समाधान योजना में भारी छूट के बाद भी नेवर पेड वाले 1.67 लाख उपभोक्ता लाभ उठाने में पीछे है। उन पर करीब 243 करोड़ का बकाया है, इस धनराश से जिले में करीब 40 नए बिजली उपकेंद्रों का निर्माण हो सकता है।

15 दिसंबर से शुरू होने वाली योजना के तहत वैसे तो तीनों डिवीजनों में 24 हजार उपभोक्ताओं से 17 करोड़ रुपये जमा करवाया जा चुका है लेकिन यह संख्या बकाएदारों के सापेक्ष महज सात प्रतिशत ही है। दोआबा में विभाग के 4,27,000 उपभोक्ता हैं। जिनके सापेक्ष 2,85,715 पर 442.78 करोड़ रुपये की बकाएदारी है। जिसके सापेक्ष 1,0,6724 नेवर पेड के शामिल हैं। जिन पर 243.11 करोड़ की बकाएदारी है। एसई एसके लोहाट ने बताया कि शत प्रतिशत उपभोक्ताओं से बकाया जमा करवाया जाएगा।

----

नहीं मिल रही सौ प्रतिशत ब्याज माफी

उपभोक्ताओं को शत प्रतिशत ब्याज माफी का लाभ नहीं दिया जा रहा है। एक किलोवॉट के पांच हजार तक के बकाएदारों को ही सौ प्रतिशत ब्याज माफी दी जा रही है। जबकि पहले चरण में 80, दूसरे में 70 व तीसरे चरण में महज 60, 50 व 40 प्रतिशत तक ही ब्याज माफी का लाभ मिल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।