डीएपी के बाद अब यूरिया के लिए हलकान अन्नदाता
Fatehpur News - -सर्दी के बीच सोसायटी में दिन भर खड़े रहे रहे किसान हुए मायूस -सर्दी के बीच सोसायटी में दिन भर खड़े रहे रहे किसान हुए मायूस -सर्दी के बीच सोसायटी में दि

फतेहपुर, संवाददाता। बुवाई के समय डीएपी के लिए परेशान किसान अब यूरिया को भटक रहे हैं। सोमवार को ग्राम पंचायत गढ़ी स्थित सोसायटी में सर्दी के बीच दिन भर खड़े रहने के बाद भी खाद न मिलने पर किसान मायूस होकर लौट गए।
विकासखंड खजुहा की ग्राम पंचायत गढ़ी में सोसायटी चलती है। एक ट्राला यूरिया आने के बाद भी किसानों को नहीं मिल पा रही है। गलन भरी सर्दी में किसान सुबह से भूखे-प्यासे लाइन में लगे रहे लेकिन सोसायटी का ताला नहीं खुला। सोमवार सुबह से यूरिया को लाइन में लगे आक्रोशित किसान जिम्मेदारों को कोसते रहे। किसानों ने आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व एक ट्राला यूरिया आई थी। वहीं सूत्रों का कहना है कि रविवार रात एक पिकअप में खाद लोड कर इधर से उधर की गई है। वहीं कुछ किसानों का कहना था कि कमीशन खोरी के चलते निर्धारित मूल्य पर न बेच कर मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेची जा रही है। खाद के लिए जाफरगंज, चरई, बहादुरपुर, भरतपुर,मंसूरपुर, मांझेपुर, गढ़ी समेत आधा दर्जन गांवों के किसान मौजूद रहे। किसान शाहिद खान, मोमिना खातून, रमेश, सगीर अहमद, रामनरेश, मुकेश, रामबली, हाशिम खान, कासिम खान, रामसजीवन, छोटे लाल, नीरज पटेल, अवध किशोर आदि शामिल रहे।
चौडगरा। विकास खंड मलवां के मौहार सहकारी समिति चौडगरा में एक ट्रक यूरिया आने की बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल रही है। क्षेत्र के बोधिखेड़ा, कंधरपुर, हरबंशपुर गांव के किसान वापस चले गए। बताया कि बड़े किसानों को 10 से 15 बोरी खाद दी जा रही है, छोटे किसान वापस लौट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।