ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरवादा खिलाफी पर भड़के किसान,पांच स्थानों पर लगाया जाम

वादा खिलाफी पर भड़के किसान,पांच स्थानों पर लगाया जाम

फतेहपुर। संवाददाता अफसरों के वादाखिलाफी से नाराज भाकियू (अरा) ने आवाज बुंलद कर...

वादा खिलाफी पर भड़के किसान,पांच स्थानों पर लगाया जाम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरTue, 12 Jul 2022 12:05 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

अफसरों के वादाखिलाफी से नाराज भाकियू (अरा) ने आवाज बुंलद कर बिंदकी में सड़कों को जाम कर दिया। अफसर मनाते रहे लेकिन किसान डटे रहे। डेढ़ घंटे बाद समस्याओं के तुरन्त निस्तारण के आश्वासन पर किसान सड़क से हटे। चेतावनी कि वादा खिलाफी हुई तो बड़़ा आंदोलन करेंगे।

नगर के ललौली रोड फरीदपुर मोड़ स्थित सोसाइटी परिसर में भकियू की पंचायत हुई। शिकायत सुनने पहुंची नायब तहसीलदार रचना यादव के आश्वासन के बाद भकियूरा ने फरीदपुर मोड़ में जर्जर सड़क पर जाम लगा दिया। सक्षम अधिकारी के नहीं पहुंचने पर वहां से हट कर नारेबाजी करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा व स्टेट बैंक के सामने जर्जर सड़क को लेकर जाम लगा दिया। कुछ समय बाद पुलिस महकमा के अलावा अधिकारी नहीं पहुंचे तो ललौली चौराहे पर भी जाम लगा दिया। जहां पुलिस ने भकियूरा को समझाया बुझाया तो तहसील के करीब इलाहाबाद बैंक के पास देर तक जाम लगा दिया। जाम में गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। सीओ परशुराम त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों तक मांग् पहुंचाने का आश्वासन मिलने के बाद जाम खुल सका। चेतावनी दी कि समस्या का हल नहीं हुआ तो 15 को भकियूरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह के साथ बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर मलवा अध्यक्ष अंगद सिंह, नगर अध्यक्ष देवदत्तगिरी के अलावा राकेश कुमार, बाबू सिंह, शुभम निषाद, किशन, रामसखी देवी तथा विष्णु सहित आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

इन मुद्दों को लेकर मुखर हुए किसान

भकियू (अरा.) के प्रचारमंत्री सुखीराम ने कहा कि लंबे समय से चौड़गरा कस्बे से लेकर बिंदकी कस्बा व बिंदकी कस्बा से जोनिहां तथा ललौली कस्बे तक जर्जर सड़क का मुद्दा, वर्षो से अधूरा पड़ा बाईपास, नहरों में पानी जल्द पहुंचाया जाए, किसानों को बिजली दी जाए, पात्रों को आवास शौचालय उपलब्ध कराएं, कांशीराम कालोनी की जांच हो तथा अपात्रों को हटाकर पात्रों को आवास आवंटित कराए जाए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें