खेत में झूल रहे हाईटेंशन लाइन तार की चपेट में आकर किसान की मौत
Fatehpur News - करंट की चपेट में इकलौते वारिस की मौत से गूंजी चीख करंट की चपेट में इकलौते वारिस की मौत से गूंजी चीख करंट की चपेट में इकलौते वारिस की मौत से गूंजी चीख

बहुआ। पशुओं के लिए खेतों में पत्नी के साथ चारा लेने गया किसान हाईटेंशन लाइन के झूलते तारों की चपेट में झुलस गया। पत्नी के चीखते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। झुलसे किसान को इलाज के लिए ग्रामीण ले जा रहे थे, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इकलौते पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ललौली थाना क्षेत्र के जजरहा गांव निवासी करेठा का 35 वर्षीय पुत्र चुन्नू अपनी पत्नी खालीकुन के साथ पशुओं के लिए चारा लेने खेतो की ओर जा रहा था। खेतों के ऊपर से गुजरी 11 हजार लाइन के तार की चपेट में किसान आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। पत्नी की चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना देने के आधा घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस से किसान को गाजीपुर सीएचसी ले जाया गया।
जहां पर डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया। इकलौते वारिस की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक किसान के पत्नी, मासूम चार बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि खेतों के ऊपर से गुजरी लाइन से कई दफा फसलों का भी नुकसान हो चुका है। किसान की मौत से लोगो में नाराजगी का माहौल बना है। थाना प्रभारी वृंदावन रॉय ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजकर कार्रवाई की जा रही है। जेई सुभाष गौतम ने बताया कि झुके तारों को पूर्व में दुरूस्त कराया था। एक पोल के झूके होने से तार भी नीचे हो गए है। घटना की जानकारी मिली है, पीड़ित की मदद की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।