ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरसर्दी लगने से किसान की मौत

सर्दी लगने से किसान की मौत

बहुआ। फसल में पानी लगाकर लौटे एक किसान को मंगलवार सुबह सर्दी लग गई।

सर्दी लगने से किसान की मौत
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरWed, 27 Jan 2021 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुआ।

फसल में पानी लगाकर लौटे एक किसान को मंगलवार सुबह सर्दी लग गई। परिजनों ने घरेलू उपचार शुरू किया लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। ललौली थाना क्षेत्र के अकिलाबाद गांव निवासी रामबली उर्फ कल्लू गांव में खेती किसानी करता था। परिजनों ने बताया कि रामबली हमेशा की तरह सोमवार की रात खेतों में पानी लगाने गया था। जहां से वह मंगलवार सुबह लौटा तो कांप रहा था। परिजनों को उसने सर्दी लग जाने की बात बताई तो परिजनों ने अलाव तपाया और घरेलू उपचार शुरू कर दिया। लेकिन उसकी हालत बिगड़ती ही गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा रहा। रामबली अपने पीछे पत्नी रामप्यारी और तीन बच्चों को छोड़ गया। बिना पुलिस को सूचना दिए परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें