ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरमिले सहायक उपकरण तो खिल उठे दिव्यांगजनों के चेहरे

मिले सहायक उपकरण तो खिल उठे दिव्यांगजनों के चेहरे

विकास खंड मलवां परिसर में इंडियन ऑयल कारपोरेशन लि. बरौनी-कानपुर पाईपलाइन कानपुर के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ...

मिले सहायक उपकरण तो खिल उठे दिव्यांगजनों के चेहरे
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरThu, 16 Jan 2020 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड मलवां परिसर में इंडियन ऑयल कारपोरेशन लि. बरौनी-कानपुर पाईपलाइन कानपुर के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री के साथ साथ बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल एवं विशिष्ट अतिथि डीएम संजीव सिंह, संजीव कुमार कन्नौजिया, मुख्य विकास अधिकारी थमीम अंसरिया ए ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में 14 कान की मशीन 80 ट्राईसाइकिल, 08 व्हील चेयर, 14 बैटरी चलित, 72 बैशाखी, 23 छड़ी, एक स्मार्टफोन, एक टेबलेट, छह स्मार्ट केन समेत कुल 219 सहायक उपकरण वितरित किए गए। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के नारे पर कार्य कर रही है। मुस्लिम बड़े ग्रामो में सदभावना मंडल बनाया जाएगा। उन्होंने नागरिकता संसोधन अधिनियम के बारे में बताया कि यह बिल किसी की नागरिकता छिनने का नही है बल्कि नागरिकता देने का है। राष्ट्रीय सम्पति का नुकसान करने वालो को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद के कोई भी दिव्यांजन, दिव्यांजन की योजनाओ से वंचित नहीं रहेगा, चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम बिन्दकी प्रहलाद सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रतिमा वर्मा, जिला दिव्यांजन शसक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार सोनकर, मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम अनीत अग्रहरि, श्रीराम अग्निहोत्री समेत तमाम दिव्यांगजन और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें