ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरसरकारी व निजी अस्पतालों इक्का-दुक्का मरीजों की हुई एंट्री

सरकारी व निजी अस्पतालों इक्का-दुक्का मरीजों की हुई एंट्री

फतेहपुर। जनता कफ्र्यू के दौरान ज्यादातर लोग घरों में ही रहे। जिससे हर ओर सन्नाटा ही रहा। सन्नाटा इस कदर रहा कि सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में लगने वाली भीड़ पूरी तरह से नदारद ही रही। कुछ यही...

सरकारी व निजी अस्पतालों इक्का-दुक्का मरीजों की हुई एंट्री
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरSun, 22 Mar 2020 08:39 PM
ऐप पर पढ़ें

जनता कफ्र्यू के दौरान ज्यादातर लोग घरों में ही रहे। जिससे हर ओर सन्नाटा ही रहा। सन्नाटा इस कदर रहा कि सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में लगने वाली भीड़ पूरी तरह से नदारद ही रही। कुछ यही हाल मेडिकल स्टोरों का भी रहा। कुछ एक खुले रहे मेडिकल स्टोरों में कोई भी रोगी दवा लेने तक नहीं पहुंचा। जहां-तहां इक्का-दुक्का लोग ही देखने को मिले। वहीं डाक्टर और मेडिकल स्टोर के संचालक फुर्सत में ही बैठे दिखे। निजी अस्पतालों में पहुंचे गंभीर मरीजनिजी अस्पतालों में भी रविवार को सन्नाटा ही पसरा मिला। कई निजी अस्पतालों में स्टाफ की छुट्टी कर दी गई तो कई अस्पतालों में भर्ती मरीजों के कारण कुछ एक स्टाफ मौजूद रहा। वहीं डाक्टर अस्पतालों में फुर्सत में बैठे मिले। पूरे दिन कहीं एक भी मरीज नहीं पहुंचा तो कई अस्पतालों में गंभीर मरीज पहुंचे। जिनमें गर्भवती महिलाओं की संख्या सबसे अधिक रहीं। इस दौरान छिटपुट मरीज भी पहुंचे। जिनका उपचार कर डाक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया। जिला अस्पताल में डाक्टर रहे अलर्टसुबह अस्पताल खुलने के समय पर सभी डाक्टर अस्पताल पहुंच गए। जिनमें से हड्डी रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, जनरल सर्जन सहित अन्य डाक्टर शामिल रहे। अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी कक्ष ही खुला रहा। जहां पहुंच रहे इक्का-दुक्का मरीजों का उपचार किया गया। आधी रात के बाद महज आधा दर्जन मरीज ही इमरजेंसी कक्ष पहुंचे। इसके अलावा छुट्टियां काटकर वापस आए करीब दर्जन भर सिपाहियों का मेडिकल चेकअप किया गया, जहां सभी फिट मिले। इसके अलावा जिला अस्पताल पूरी तरह से सन्नाटे में ही रहा। इक्का-दुक्का जगहों पर खुले मेडिकल स्टोरशहर में इक्का-दुक्का स्थानों में ही मेडिकल स्टोरों के शटर खुले मिले। मेडिकल स्टोरों के संचालक फुर्सत में बैठे मिले। बातचीत में बताया कि सुबह से दोपहर तक एक भी रोगी दवा लेने नहीं पहुंचा। जिला अस्पताल के सामने खुले दर्जनों मेडिकल स्टोरों में सिर्फ एक मेडिकल स्टोर ही खुला मिला। इसके अलावा पत्थरकटा, पटेल नगर, वर्मा चौराहा व कलक्टरगंज में एक-एक स्टोर खुला मिला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें