अमौली। हिन्दुस्तान संवाद
वर्षों से आयोजित मेला में कोरोनाकाल का संकट टला तो कस्बेवासी मेला की तैयारियों में तेजी के साथ जुट गए है। प्रतिवर्षो की तरह इस वर्ष मेला की व्यवस्थाएं दोगुनी होने तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा मेला शुभारम्भ के पूर्व मेला कमेटी व्यवस्था दुरूस्त करने में लगे है। साफ सफाई तथा चोक पड़ी नालियों की युद्धस्तर पर कार्य कराया गया।
अमौली कस्बा में 149 वर्षो से चला आ रहा ऐतिहासिक मेला बुधवार से पूरे एक माह तक आयोजित किया जाएगा। इसके पूर्व कोरोना वायरस की बीमारी को लेकर लोगो में तरह तरह की फैल रही अफवाहों के बाद क्षेत्रीय विधायक/राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी ने कस्बा में मेला की तैयारियों पर जोर दिया तो लोगों के चेहरों में खुशी व्याप्त हो गई थी। जिसके बाद कस्बा की प्रमुख सड़के तिरंगे की रोशनी में जगमगा गया। क्षेत्रीय विधायक के निर्देशन पर साफ सफाई तथा मेला की तैयारियों को लेकर कमेटी भी तेजी के साथ कार्य में जुट गई है। सोमवार को प्रधान प्रतिनिधि रहे बंटू सोनकर के नेतृत्व में दर्जनों सफाई कर्मचारियों के साथ सड़कों किनारे पड़ा कूड़ा, चोक नालियों का मलबा हटाकर ट्रैक्टर से बाहर पहुंचाया गया। साथ ही अवैध अतिक्रमण को साफ कराया गया। वहीं मेला मैदान में दुकानदार दुकाने सजाना शुरू कर चुके है। मेला कमेटी सदस्य जगत त्रिवेदी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मेला में अधिक भीड़ उमड़ेगी, जिसके लिए मेला मैदान में फैले अवैध कब्जेदारों से प्रशासन ने मुक्त कराया है। ताकि मेला आयोजन से मेला समाप्ति तक किसी प्रकार का विवाद ना हो सके।