फतेहपुर में 22 सौ ने कराया ओटीएस में रजिस्ट्रेशन, बिजली विभाग का 12 करोड़ जमा
Fatehpur News - फतेहपुर में बिजली विभाग द्वारा ओटीएस योजना के तहत 13 दिनों में 2000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं और लगभग 12 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। पहले चरण में बेहतर ब्याज माफी का लाभ उठाने के लिए चार दिन शेष...
फतेहपुर। बिजली विभाग द्वारा चलाई जाने वाले ओटीएस योजना का लाभ दिए जाने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके चलते अब तक विभाग द्वारा 13 दिन की योजना के तहत दो हजार से अधिक रजिस्टे्रशन कराए जाने के साथ ही करीब 12 करोड़ रुपये जमा कराया गया है। शुक्रवार को डिवीजन प्रथम के तहत लगने वाले शिविरों सहित कैश काउंटरों में करीब 800 बकाएदार उपभोक्ताओं के रजिस्टे्रशन कराए जाने के साथ ही करीब 50 लाख रुपये जमा कराया गया। जबकि बिंदकी डिवीजन द्वितीय द्वारा उपकेंद्रो सहित ग्रामीण इलाकों में लगाए जाने वाले शिविरि में 700 सौ से अधिक रजिस्टे्रशन कराए जाने के साथ ही 55 लाख रुपये का बकाया जमा करवाया गया। वहीं खागा डिवीजन तृतीय के तहत शुक्रवार को करीब 680 रजिस्टे्रशन कराकर करीब 34 लाख रुपये जमा करवाया गया। एसई एसके लोहाट ने बताया कि 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक चलने वाले पहले चरण के दौरान अब तक जिले में 22 सौ से अधिक उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन कराए जाने के साथ ही 12 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया राजस्व जमा करवाया जा चुका है।
पहले चरण में शेष तीन दिन
पहले चरण में उपभोक्ताओं को बेहतर ब्याज माफी का लाभ दिया जा रहा है। जिसके समाप्त होने में महज चार दिन का समय शेष रह गया है। एसई ने अपील करते हुए कहा कि अधिक ब्याज माफी का लाभ लिए जाने के लिए जल्द रजिस्टे्रशन कराया जाए। अन्यथा की दशा में छूट का लाभ भी कम हो जाएगा। बताया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए गांव-गांव सहित उपकेंद्रो में विभागीय शिविर लगाए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।