...जब अभियान में बिजली कर्मियों पर भारी पड़ी ‘युवती
Fatehpur News - ...जब अभियान में बिजली कर्मियों पर भारी पड़ी ‘युवती...जब अभियान में बिजली कर्मियों पर भारी पड़ी ‘युवती...जब अभियान में बिजली कर्मियों पर भारी पड़ी ‘युव

अमौली, संवाददाता बकाएदारों के कनेक्शन काटने को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी क्षेत्र के कुंदेरामपुर में अभियान चला रहे थे। इस दौरान लाइन काटे जाने से क्षुब्ध होकर एक युवती ने जेई के हाथ से बकाएदारों की लिस्ट छीनकर ली और खुद साथ में घूम-घूमकर बकाएदारों की लाइन कटवाई। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियों की पुष्टि नहीं करता।
सोमवार सुबह अमौली उपकेंद्र की टीम एसडीओ सुदामा प्रसाद व जेई हरिकेश के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चला रही थी। साथ ही बकाएदारों के कनेक्शन काटे जा रहे थे। तभी एक युवती घर की लाइन काटे जाने के बाद बाहर निकल आई और जेई के हाथ से बकाएदारों की लिस्ट छीन ली। युवती के आगे विभागीय टीम बेबस नजर आ रही थी। वहीं युवती ने लिस्ट स्वयं हाथ में लेकर पूरे गांव में घूम-घूमकर बकाएदारों की लाइन कटवाई।
इस दौरान विभागीय टीम से कई स्थानों पर वाद-विवाद भी होता रहा। वहीं जेई का कहना था कि गांव में होने वाले विवादों के चलते थाने से फोर्स की मांग की गई लेकिन फोर्स नहीं मिल सकी। जिससे विभाग को मिलने वाले लक्ष्य को पूरा किए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।