Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरElectricity Department Cracks Down on Power Theft in Fatehpur

कटियाबाजों के खिलाफ चला अभियान,नौ पर रिपोर्ट

फतेहपुर में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग और बिजलेंस थाने की टीम ने मलवां क्षेत्र में जांच अभियान चलाया। इस दौरान कई उपभोक्ताओं को कटिया डालकर बिजली चुराते हुए पकड़ा गया, जिसमें एक निर्माणाधीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 7 Nov 2024 05:21 PM
share Share

फतेहपुर, संवाददाता बिजली चोरी रोके जाने के लिए बिजली विभाग व बिजलेंस थाने की संयुक्त टीम द्वारा मलवां क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें कटिया डालकर एलएमवी-9 सहित नलकूप को चोरी से चलाते पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वहीं सात अन्य उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई।

एसडीओ मलवां प्रवीण शाक्य ने बताया कि बिजलेंस जेई मुकेश गौतम व मलवां जेई पंकज प्रकाश कुशवाहा सहित प्रभारी प्रवर्तन दल कैलाश बाबू की संयुक्त टीम द्वारा कुरस्तीकलां में अभियान चलाया गया। जिसमें कुरस्तीकलां निवासी विमल पाल के निर्माणाधीन परिसर में पास में ही स्थित 25 केवीए के ट्रांसफार्मर की एलटी बुशिंग से दो कोर वाली केबल जोड़कर एलएमवी-9 विद्या का सीधे प्रयोग करते पाया गया जिसमें 746 वॉट का प्रयोग किया जा रहा था। वहीं गांव के ही ओमप्रकाश शुक्ला के यहां कहने को तो एलएमवी-1 के तहत एक किलो वॉट का कनेक्शन है लेकिन उनके द्वारा मीटर से हटाकर सीधे केबल डालकर 1896 वॉट का प्रयोग होते पाया गया। वहीं ओमप्रकाश सिंह के परिसर में जांच के दौरान बिना कनेक्शन कटिया डालकर 1443 वॉट, जगतपाल सिहं के यहां एलटी लाइन से कटिया डालकर 1352 वॉट, सुरेश सिंह के यहां कटिया डालकर 3521 वॉट, राजू सिंह के यहां कटिया डालकर 1406 वॉट का प्रयोग चोरी से करते पाया गया। जबकि सकल हिम्मतपुर निवासी लाल सिंह यादव कटिया डालकर तीन कोर वाली केबल से डायरेक्ट नलकूप का संचालन करते पाए गए। इनके अलावा गांव के ही रामशरन 964 वॉट, दिनेश 674 वॉट का प्रयोग बिना कनेक्शन करते पाए गए। बताया कि सभी ने चेकिंग रिपोर्ट में हस्ताक्षर करने से मना कर दिया सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। टीम में श्याम बाबू, शारदा प्रसाद मिश्रा, योगेंद्र यादव भी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें