Elderly Man Killed by Uncontrolled Tractor While Crossing Road in Khaga अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर वृद्ध की मौत, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsElderly Man Killed by Uncontrolled Tractor While Crossing Road in Khaga

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

Fatehpur News - अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौतअनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौतअनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 30 Dec 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

खागा, संवाददाता। नगर के तहसील गेट के सामने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के बेटे ने ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज कराया है।

किशनपुर थानाक्षेत्र के गांव मड़ौली के 62 वर्षीय अंबोल सिंह सोमवार सुबह जमीन के बैनामे को तहसील आए थे। कुछ कागज की फोटोकॉपी कराने गए थे। दुकान से लौटते समय बुजुर्ग सड़क पार कर तहसील गेट के अंदर जा रहा था। तभी नगर की ओर आ रहे ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गए।

हादसा देख चालक ने ट्रैक्टर तेजी से भगाना चाहा, जिससे वृद्ध पिछले टायर की नीचे आकर कुचल गया। राहगीर वृद्ध को सीएचसी हरदों ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्रा ने बताया कि मृतक के बेटे सत्येन्द्र सिंह ने ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज कराया है। वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।