ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरश्रीगणेश की पूजा के साथ दशहरा महोत्सव का आगाज

श्रीगणेश की पूजा के साथ दशहरा महोत्सव का आगाज

फतेहपुर। संवाददाता बिंदकी में ऐतिहासिक पांच दिवसीय दशहरा महोत्सव का भगवान श्रीगणेश के...

श्रीगणेश की पूजा के साथ दशहरा महोत्सव का आगाज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरSun, 22 Oct 2023 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

बिंदकी में ऐतिहासिक पांच दिवसीय दशहरा महोत्सव का भगवान श्रीगणेश के पूजन अर्चन के साथ शुभारम्भ हो गया है। वहीं प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म होते ही नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की... से मेला मैदान गूंज उठा। केदारनाथ धाम की आकृति का बाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। देर शाम तक श्रद्धालु सेल्फी लेते रहे।

नगर के श्रीरामलीला मेला मैदान स्थित वीर बजरंग बली मन्दिर में मेला कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने विघ्नहर्ता श्रीगणेश का पूजन कर मंगल कामना की। श्रीगणेश की पूजा के साथ ही मेले का आगाज हो गया। प्रथम दिन व्रन्दावन से आये कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का मनमोहक दृश्य दिखाया। प्रभु का जन्म होते ही मेला मैदान जय कन्हैया लाल की जयकारों से गूंज उठा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात रही। कोतवाल तारकेश्वर रॉय ने शहर के अंदर से आने जाने वाले वाहनों का रूट बनाया है। साथ ही दशानन वध के दिन भीड़ को कंट्रोल करने के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था की है। यहां पर संरक्षक मण्डल के नरेंद्र, गोपाल जी, रामेश्वर, रामकुमार, अशोक, सुनील, चेयरपर्सन राधा साहू, उपाध्यक्ष संदीप विश्नोई, गोविंद बाबू, मुन्नालाल, संजय ओमर महामंत्री दिनेश, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम, मंत्री दिनेश, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें