धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी, गर्मी में नरमी
बीते कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी एवं लू के कहर के बीच मंगलवार की शाम पहर करीब चार बजे मौसम ने पलटी मारी और धूल भरी आंधी चलने लगी उसके बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे लोग दिन में 45 डिग्री...
बीते कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी एवं लू के कहर के बीच मंगलवार की शाम पहर करीब चार बजे मौसम ने पलटी मारी और धूल भरी आंधी चलने लगी उसके बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे लोग दिन में 45 डिग्री वाली गर्मी को बर्दाश्त करने के बाद राहत महसूस की।
मंगलवार को करीब सवा चार बजे धूल भरी आंधी चली तो सबकुछ ओझल नजर आया। शहरी क्षेत्र में कहीं टीनशेड उड़ गए तो कहीं दुकानों के बोर्ड सड़कों पर आ गए। जरुरी कामों के लिए सड़कों पर निकले लोग छाया में दुबकने को मजबूर हो गए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों में पेड़ गिरने एवं बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने की सूचना रही। तेज आंधी से कई स्थानों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। शाम पहर मौसम में नरमी आने के बाद लोगों ने गर्मी में कुछ राहत की सांस ली।
