ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरवाटर हीरो की उपाधि से नवाजे गए डॉ.अनुराग

वाटर हीरो की उपाधि से नवाजे गए डॉ.अनुराग

फतेहपुर। संवाददाता समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ ही...

वाटर हीरो की उपाधि से नवाजे गए डॉ.अनुराग
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरThu, 09 Dec 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

फतेहपुर। संवाददाता

समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ ही जल संरक्षण को लेकर जागरुकता फैलाने वाले यूथ आइकॉन डॉ.अनुराग श्रीवास्तव को वाटर हीरो की एक नई उपाधि से नवाजा गया है। डीएम ने उन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही उन्हे बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

जल शक्ति मंत्रालय, नदी विकास एवं गंगा कायाकल्प विभाग की ओर से जल संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे डा.अनुराग ने आयोजित वाटर हीरो शेयर योर स्टोरीज प्रतियोगिता में हिस्सेदारी निभाई थी। जिसमें अभियान की पांच मिनट की वीडियो भेजना था। देश भर में जल संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें से महज आठ लोगों का चयन किया गया। जिनमें से एक डा.अनुराग भी शामिल है। केंद्र सरकार द्वार उन्हे आगे भी ऐसे कामों के लिए प्रेरित करते हुए वाटर हीरों की उपाधि के साथ ही प्रशस्ति पत्र व 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। भेजे गए प्रशस्ति पत्र को बुधवार को डीएम अपूर्वा दुबे ने उन्हे देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शरद श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें