ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फतेहपुरकोटा आवंटन में अनियमितता पर डीएम से गुहार

कोटा आवंटन में अनियमितता पर डीएम से गुहार

हसवा ब्लाक के सनगांव निवासी चित्ररेखा ने डीएम से कोटा आवंटन में अनियमितताओं की शिकायत करते हुए गलत तरीके से उसका आवंटन कराए जाने की शिकायत की है। दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि जिस समूह में...

कोटा आवंटन में अनियमितता पर डीएम से गुहार
हिन्दुस्तान टीम,फतेहपुरThu, 17 Sep 2020 03:33 PM
ऐप पर पढ़ें

हसवा ब्लाक के सनगांव निवासी चित्ररेखा ने डीएम से कोटा आवंटन में अनियमितताओं की शिकायत करते हुए गलत तरीके से उसका आवंटन कराए जाने की शिकायत की है। दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि जिस समूह में क्रियाशील सदस्यों की संख्या अधिक हो उसको ही राज्य आजीविका मिशन के अभिमत के अनुसार उचित दर की दुकान का चयन गठित समिति द्वारा किया जाएगा, इसी प्रकार क्रियाशील सदस्यों की संख्या बराबर होने पर समूह की बैलेंस शीट जा समूह आर्थिक लाभ की स्थिति में होगा उसे वरीयता प्रदान की जाएगी। आरोप लगाया कि ब्लाक के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते उनके आवेदन पर विचार नहीं किया गया तथा गलत व्यक्ति को नियत विरुद्ध चयन कर आवंटन के लिए भेजा गया है। उन्होने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर अंशू सिंह, प्रदुम, महेंद्र, कासिम, अंकित, सलीम, बकरीदी, चंद्रकिरन, नीतू, शोभा, शांती, सियामती आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें